रांची, जुलाई 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। खूंटी के अभय कुजूर ने जेपीएससी की परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है। उन्हें प्रशासनिक सेवा मिली है। उन्होंने सफलता के साथ अपने शहीद पिता अविनाश कुमार और मां सुशीला देवी के सपने को भी साकार कर दिखाया। अभय बताते हैं कि उनके पिता शहीद अविनाश कुमार आर्मी में थे। 2003 में सेवानिवृत्त हुए और फिर ओडिशा पुलिस से जुड़कर सेवा देने लगे। 2009 में नक्सल हमले में वे शहीद हो गए। पिता चाहते थे कि बेटा पढ़ लिखकर अफसर बने। अभय बताते हैं कि इसके बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी मां पर आ गई। मां सुशीला देवी ने परिवार का जिम्मा संभाला और अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया। कर्रा ब्लॉक निवासी अभय ने बताया कि शुरू में जियोलॉजिस्ट बनना चाहते थे, लेकिन आसपास प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों को देखकर फिल स...