नई दिल्ली, मई 19 -- अभय देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह डीजे के रोल में दिख रहे हैं। यह वीडियो गुड़गांव के एक नाइटक्लब का बताया जा रहा है। अभय वीडियो में गानों का ट्रांजीशन करने के साथ स्मोंकि करते भी दिख रहे हैं। अभय के इस वीडियो ने लोगों को बॉबी देओल की याद दिला दी है। लोग लिख रहे हैं कि ये भैया से सीखा होगा। इतना ही नहीं लोग बता रहे हैं कि उस रात नाइटक्लब का टिकट कितने का था।स्मोकिंग करते दिखे अभय अभय देओल का वीडियो स्किल बॉक्स ऑफिशियल पर भी शेयर किया गया है। इसमें कैप्शन लिखा है, एक्टर पर्दे से बाहर आया तो म्यूजिक अंदर आया। गुड़गांव में एक रात अभय देओल ने सिनेमा और साउंड के बीच की लाइन को मिटा दिया। यह परफॉर्मेंस नहीं थी बल्कि उनकी मौजूदगी थी। यह इवेंट 16 मई को था। बॉबी डीजे के रोल में हैं और स्मोकिंग करते दिख रहे ...