गोरखपुर, अगस्त 30 -- गोरखपुर वेटरन प्रीमियर लीग 2025 सचित्र गोरखपुर, निज संवाददाता। प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे गोरखपुर वेटरन प्रीमियर लीग के रात्रि कालीन मुकाबले में तुसार स्ट्राइकर ने पाम किंग को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। शनिवार की शाम को पाम किंग के कप्तान आयुष ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 20 ओवरों में 103 रनों पर ऑलआउट हो गई। तुषार स्ट्राइकर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए राकेश मिश्रा ने 3 विकेट व नीरज यादव ने 2 विकेट झटके। वहीं, 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तुसार स्ट्राइकर की टीम ने 16 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। तुसार स्ट्राइकर की तरफ से बल्लेबाजे अभय प्रताप सिंह ने 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। पाम किंग की तरफ से गेंदबाज शिवेंद्र रावत ने 3 विकेट व विजय ने 2 विकेट चटकाए। तुस...