रांची, मई 25 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार थाना के नए थाना प्रभारी के रुप में 2018 बैच सब इंस्पेक्टर अभय कुमार ने रविवार को अपना योगदान दिया। योगदान देने पहुंचे नए थाना प्रभारी अभय कुमार का पूर्व पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा समेत पिपरवार थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने फूलों का गुलदस्ता सौंपकर स्वागत किया। योगदान देने के साथ ही पिपरवार थाना के नए थाना प्रभारी ने बताया कि सपिंटलर ग्रुप, उग्रवाद, अपराध पर नियंत्रण करना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पिपरवार थाना क्षेत्र में अमन-चैन कायम करना, अवैध खनन, अवैध कारोबार पर नियंत्रण करना भी मेरी प्राथमिकता में शामिल हैं। इस अवसर पर पिपरवार थाना के सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार, सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार, एएसआई राजेश कुमार यादव, एएसआई आदित्य किशोर तिर्की, एएसआई वर्ष...