खगडि़या, अगस्त 11 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवदादाता अभय कुमार गुड्डु जिला फुटबॉल एसोसिएशन की रविवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देश पर पर्यवेक्षक इश्तियाक अहमद ने सर्वसम्मति से हिरोज़ क्लब मानसी के सचिव और एसोसिएशन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू को जिला फुटबॉल एसोसिएशन खगड़िया का जिलाध्यक्ष और शंकर कुमार सिंह को सचिव नियुक्त किया है। एक होटल में आयोजित बैठक में नए कमेटी का गठन किया गया। वहीं मो.जावेद अख्तर को कार्यकारी जिलाध्यक्ष, मो.कमाल, रंजन राज और सुशील सिंह को उपाध्यक्ष, रौशन गुप्ता संयुक्त सचिव, संजय कुमार पटेल, सुभाष सिंह और विनय कुमार को उप सचिव, रुपेश रंजन और मनीष कुमार को कार्यालय सचिव, अमीर पासवान को कोषाध्यक्ष, मो. शाद उद्दीन, नीतीश कुमार, नीरज कुमार, धर्मेंद्र पोद्...