हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 6 -- बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ऐक्शन में हैं। स्कूल और कॉलेज के आसपास छात्राओं से छेड़खानी करने वाले मनचले लड़कों के खिलाफ सरकार सख्त रवैया अपनाने वाली है। सम्राट के निर्देश पर बिहार पुलिस ने सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉयड तैनात करने का काम शुरू कर दिया है। इसका नाम अभया ब्रिगेड होगा, जिसमें महिला के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। जानकारी के अनुसार बिहार के 1300 से अधिक थाना क्षेत्रों में महिलाओं एवं लड़कियों को छेड़खानी से बचाने के लिए अभया ब्रिगेड तैयार किया जा रहा है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर सभी जिलों को विशेष तौर पर आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक किसी मनचले को दो या इससे अधिक बार छेड़खानी में पकड़ा गया, तो उसका नाम गुंडा रजिस्टर के ईव टीजर शीर...