बांका, दिसम्बर 25 -- बांका, जीतेन्द्र कुमार झा। जिले में बढ़ते साइबर अपराध, सड़क दुर्घटनाओं और सामाजिक चुनौतियों के बीच बांका पुलिस द्वारा जन-जागरूकता को लेकर लगातार पहल की जा रही है। इसी कड़ी में विगत पांच दिनों से बांका पुलिस की 'अभया ब्रिगेड' टीम द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सजग बनाना और उन्हें सही जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनाना रहा। साथ ही सोशल मिडिया से जुड़े जेन जी को भी जागरूक करना है। अभियान के दौरान अभया ब्रिगेड की टीम ने स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव, इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्त जीवन और महिला सशक्तिकरण जै...