मुंगेर, जून 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल थाना जमालपुर क्षेत्र के अभयपुर स्टेशन पर बुधवार को लावारिस अवस्था में विदेशी शराब मिली है। पुलिस ने अभयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर करीब दस लीटर विदेशी शराब बरामदगी की है। इस बावत प्रभारी एसएचओ निरंजन कुमार ने बताया कि अभयपुर स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात एएसआई श्रीमंत कुमार, सिपाही बलवंत यादव और चंदन कुमार को सूचना मिली कि प्लेटफार्म पर लावारिस अवस्था में सामान पड़ा है। तलाशी ली गयी तो हाईवर्ड 5000 प्रीमियम स्ट्रॉंग बियर 500 एमएमल की कुल 20 पीस बरामदगी हुई है। थाने में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...