लखीसराय, सितम्बर 25 -- कजरा,एक संवाददाता। मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बुधवार को अभयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। करीब 1 घंटे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर मौजूद तमाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार, स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य आलोक कुमार, मुरारी कुमार एवं बरियारपुर पंचायत के मुखिया अभिषेक राज के द्वारा अंग वस्त्र,बुके आदि भेंट कर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। डीआरएम श्री गुप्ता रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था का अवलोकन किया। वहीं उन्होंने पुराने पैदल पुल को नए ढंग से बनवाने का आश्वासन स्थानीय लोगों एवं यात्रियों को दिया। साथ ही कहा कि 3 करोड़ 22 लाख 75 हजार रुपए की राशि से अभयपुर रेलवे स्टेशन का समु...