पीलीभीत, फरवरी 13 -- पूरनपुर। हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई थी। देर रात मृतक की शिनाख्त हो सकी। पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शव को देख परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामले में मृतक के भाई की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। बुधवार को पूरनपुर- पीलीभीत हाईवे पर छीना रिसोर्ट के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन लेकर फरार हो गया। काफी प्रयास के बावजूद मृतक के शिनाख्त नहीं हो सकी। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। शव को सीएचसी लाया गया। देर रात मृतक की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के गांव अभयपुर माधोपुर निवासी मंगली प्रसाद 40 वर्ष पुत्र रामेश्वर के रूप में हुई है। जानकारी लगने के बाद मृतक का भाई श्री कृष्ण सहित कई लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतक के भा...