गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- गाजियाबाद। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से सुनवाई के दौरान वकील द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की गाजियाबाद अधिवक्ताओं ने निंदा की है। उन्होंने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। शुक्रवार को अखिल भारतीय डॉ आंबेडकर अधिवक्ता परिषद के बैनर तले अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान माननीय न्यायाधीश पर अधिवक्ता द्वारा जूता फेंकने का प्रकरण अत्यंत अशोभनीय है। सभी अधिवक्ता इसका विरोध करते हुए इसे राष्ट्र विरोधी घटना मानते हैं। साथ ही, मांग करते हैं कि आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन करने वालों में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह, महासचिव अमर सिंह, वरिष्ठ ...