सहारनपुर, नवम्बर 7 -- किसानों ने शुक्रवार को गन्ना भवन पर धरना देकर जिला गन्ना अधिकारी पर अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए। टोडरपुर क्षेत्र के इन किसानों का कहना है कि वे चीनी मिल चलने तक गन्ना डाइवर्ट किए जाने की मांग को लेकर दफ्तर पहुंचे थे, ताकि मिल शुरू न होने की स्थिति में उनका गन्ना आसपास की अन्य मिलों को जा सके और वह भी समय से गेहूं बुवाई आदि कर सके। किसानों प्रदुम्न त्यागी, सचिन त्यागी, इकबाल आदि ने बताया कि उन्होंने अपनी समस्या अधिकारियों को बताई तो उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह व जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार ने एक हफ्ते में समाधान का भरोसा दिया। इस पर वह संतुष्ट होकर जाने लगे तो आरोप है कि डीसीओ ने उनके साथ अभद्रता की, जिससे नाराज होकर वे डीसीओ ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए। किसानों ने कहा कि जब तक डीसीओ अपने शब्द वापस नहीं लेंगे, वे धरना...