औरंगाबाद, अप्रैल 29 -- नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के मनोहरी गांव निवासी मजदूर की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार लोगों में थाना क्षेत्र के मनोहरी गांव निवासी स्व. जंगी पासवान का 50 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार और इसी गांव के कृष्णा प्रसाद सिंह का 26 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार उर्फ बधवा शामिल है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक खंती, एक लोहे का रॉड, एक हथौड़ा, एक मोबाइल फोन, एक पर्स, एक छड़ बरामद किया है। औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 4 अप्रैल को टंडवा थाना क्षेत्र के मनोहरी गांव में नरेंद्र प्रसाद की हत्या कर दी गई थी। वह झारखंड के हरिहरगंज स्थित मिल पर काम कर वापस लौट रहा था और इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने...