अररिया, नवम्बर 30 -- पलासी, (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के मटियाटोल निवासी नीलम देवी ने खेत में गेहूं फसल की बोआई को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए नौ लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। नामजदों में ककोड़वा गांव के मु सऊद, मु साउद्दीन, मु आसमां, मु सादिक, मु कासिम आदि शामिल हैं। घटना बीते 22 नवम्बर सुबह की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायती बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...