संतकबीरनगर, जून 27 -- पौली,संतकबीरनगर हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक अभद्र टिप्पणी को शेयर कर दिया। जिसको लेकर गुरुवार को कुछ लोगों ने थाने पर जाकर उक्त के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय थाने के गायघाट निवासी गणेश पांडेय पुत्र हरिनारायण पांडेय ने थाने पर दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि पिछले दिनों प्रदेश के इटावा जिले में एक कथा वाचक को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर किसी रिंकू चौधरी ने सोशल मीडिया पर अभद्र तरीके से ब्राह्मण जाति की महिला पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि छपरा गांव निवासी गयासुद्दीन अहमद ने उक्त पोस्ट को फेसबुक पर शेयर कर समाज में कटुता, वैमनष्यता एवं धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है। उक्त पोस्ट के शेयर किए जाने से ब्राह्मण ...