गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- लोनी। लोनी-टीला रोड पर कार सवार युवकों ने बाइक सवार महिला पर अभद्र टिप्पणी कर दी। विरोध पर कार सवार युवकों ने महिला और उसके पुत्र के साथ मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद युवक कार समेत मौके से फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला 18 अक्तूबर को पुत्र के साथ बाइक पर भोपूरा गई थी। घर लौटते समय जब वह लोनी टीला रोड पर पहुंची तो पीछे से कार में आ रहे युवकों ने हॉर्न बजाकर महिला को अभद्र कमेंट कर गंदे इशारे किये। आरोप है कि विरोध जताए जाने पर कार सवार युवकों ने ओवरटेक कर बाइक को रोककर महिला व उसके पुत्र के साथ मारपीट की, जिससे महिला के कान की बाली टूट कर गिर गई और कान से खून निकलने लगा। खून निकलता देख आरोपी कार में बैठकर फरार हो ...