हरदोई, दिसम्बर 29 -- हरपालपुर। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में जिला पंचायत सदस्य के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। हरपालपुर कस्बा निवासी जिला पंचायत सदस्य राधा कुशवाहा के पति वेदराम कुशवाहा को पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। तथा उनके खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने और आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिला पंचायत सदस्य राधा कुशवाहा ने बताया उनके पति के खिलाफ राजनीति से प्रेरित कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...