हमीरपुर, नवम्बर 27 -- हमीरपुर, संवाददाता। आईएएस संतोष वर्मा की ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों के विरुद्ध की गई टिप्पणी से समाज के लोगों में आक्रोश गहरा गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने आईएएस अधिकारी का आकिल तिराहा में पुतला फूका। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (परशुराम सेना) के जिलाध्यक्ष गगन मिश्रा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्रभा द्विवेदी, राधा चौरसिया, सरोजनी, नीलम बाजपेयी की अगुवाई में ब्राम्हण समाज के लोगों ने मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का पुतला लेकर आकिल तिराहे पहुंचकर पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को देकर ब्राम्हण समाज की बहन-बेटियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाल...