गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में भाजपाइयों ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। नवयुग मार्केट स्थित महर्षि वाल्मीकि पार्क में एकत्र होकर कांग्रेस व राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। पार्क में दोपहर करीब 12 बजे कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। इस दौरान 27 अगस्त को हुई वोट अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री की मां के लिए अपशब्द कहे जाने को लेकर लोगों ने विरोध जताया। महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही राष्ट्रविरोधी और समाज विरोधी मानसिकता के साथ काम करती रही है। यह भारत की मातृशक्ति का भी अपमान है। भाजपा कार्यकर्ता इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे। कांग्रेस की गंदी राजनीति का जनता के बीच विरोध जारी रखेंगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता...