हरदोई, मई 24 -- हरदोई। एसपी नीरज जादौन ने बताया, 29 मार्च को साइबर थाना पर एक तहरीर मिली थी। जिसमें अज्ञात अभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर पीड़ित की बेटी की फोटो शेयर कर अभद्र टिप्पणी की गई थी। जांच में संडीला कोतवाली क्षेत्र के भटौली निवासी इरफान का नाम प्रकाश में आया, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामले में 21 मई 2025 को इसी मामले से संबंधित आरोपित कछौना थाना क्षेत्र के बरुआ हार निवासी सलमान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसे पकड़ने में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव सिपाही प्रमोद कुमार शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...