बरेली, फरवरी 13 -- शीशगढ़। बहन पर अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर भाई पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गांव लखा निवासी राजकुमार का आरोप है कि दो दिन पहले गांव के युवक ने उनकी बहन पर अभद्र टिप्पणी की। शिकायत युवक के पिता से की तो शाम 6:30 बजे युवक अपने पांच साथियों को लेकर उनके घर में घुस गया। लाठी-डंडों से उन पर हमला किया। लोगों को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विकास, सीताराम, उमेश एवं उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...