रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- किच्छा। गांव में युवती पर अभद्र टिप्पणी का विरोध करना दो भाइयों को भारी पड़ गया। आरोप है कि विरोध करने पर तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम गोकुलनगर तुर्कागौरी निवासी शिशुपाल पुत्र राम बचन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव का नीरज गुप्ता पुत्र रमाकांत गुप्ता उसके परिचित की बहन के बारे में अभद्र टिप्पणी कर रहा था। इस पर उसके भतीजे दीपक यादव और गांव के शुभम सक्सेना व मानव सक्सेना ने नीरज को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि इस दौरान नीरज गाली-गलौज पर उतर आया और विवाद बढ़ गया। बीते रविवार को नीरज गुप्ता अपने पिता रमाकांत गुप्ता और भाई बबलू गुप्ता के साथ लाठी-डंडे लेकर उसके घर पहुंचा और उसके पुत्र अनिल यादव व भतीजे दीपक यादव के साथ मारपीट की। हमले में ...