मेरठ, मई 4 -- सरूरपुर। सरूरपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा पर टिप्पणी कर रहे मनचले को छात्रा ने थप्पड़ जड़ दिए। इस पर मनचले ने भी छात्रा के साथ मारपीट कर दी। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। छात्रा ने बताया कि वह सरूरपुर स्थित कॉलेज में छात्रा है। शनिवार को वह कॉलेज में परीक्षा देने गई थी। किसी कारण वह समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पाई और उसकी परीक्षा छूट गई। इसी बीच गांव चांदना निवासी आरोपी भानू प्रताप ने उस पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसे लेकर छात्रा ने युवक को थप्पड़ जड़ दिए। आरोपी ने भी छात्रा से मारपीट कर दी। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्...