बलिया, नवम्बर 19 -- भीमपुरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने काली सेना के संस्थापक और शाम्भवी पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। नगरा थाना क्षेत्र के रनऊपुर (भीमपुरा नम्बर दो) निवासी जिपं सदस्य प्रतिनिधि अरुण कुमार संजम ने पुलिस को बताया है कि कसेसर निवासी स्वामी आंनद स्वरुप ने सोशल मिडिया पर बाबा साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहा है। इससे समाज में तनाव उत्पन्न हो रहा है। एसओ अखिलेश चंद पांडेय का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...