सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के परसा गांव के एक व्यक्ति द्वारा संबंधित ग्राम प्रधान पर अभद्र टिप्पणी करने से संबंधित वीडियो पांच अगस्त को वायरल हुआ था। इसके बाद संबंधित ग्राम प्रधान ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। बावजूद पांच दिन बाद भी पुलिस ने अब तक आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज नहीं किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि जांच के नाम पर पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी। शीघ्र ही केस दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...