अलीगढ़, अगस्त 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जलाली में चेहल्लुम के जुलूस के दौरान अभद्र टिप्पणी करके वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को सपा छात्र सभा व युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी देहात को ज्ञापन सौंपा। सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष मो. मोहसिन मेवाती ने बताया कि जलाली प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, बाद में उन्हें जमानत मिल गई। ऐसे में पूरे प्रकरण में निष्पक्ष विवेचना होने के साथ गंभीर धाराएं लगनी चाहिए। प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस राजा भैया ने कहा कि इस तरह के लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जो लोग शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं। इस दौरान यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष हसमुद्दीन अल्वी, इमरान पठान, साजिद अली, दुर्गेश यादव, सैयद फैजान, सरदार प्रभाव सिं...