मेरठ, जुलाई 12 -- भावनपुर के रसूलपुर औरंगाबाद निवासी युवक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी कर वीडियो बना इसे वायरल कर दिया। गांव के लोगों ने आपत्ति की तो आरोपी के परिजनों ने व्हाट्सएप स्टेट्स से वीडियो डिलीट करा दी, लेकिन आरोपी ने गुरुवार को दोबारा वीडियो अपलोड कर दी। इसके बाद हंगामा हो गया। गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने वीडियो के साथ पुलिस को शिकायत कर दी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में लगी तो पता चला वह मेडिकल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने दबिश दी, लेकिन सिपाही को धक्का देकर आरोपी फरार हो गया। रसूलपुर औरंगाबाद निवासी मैनपाल चौहान ने बताया कि उनके गांव निवासी इरशाद खान ने तीन दिन पहले अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर एक वीडियो डाली थी, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अभद्र टिप्पणी की गई थी। वीडियो को लेकर...