रुडकी, जून 24 -- अपशव्द करे से नाराज नगरवासियों ने सोमवार रात को एक ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उसका पुतला दहन किया। साथ ही चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया में एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। ऑडियो में लोगों ने एक ठेकेदार द्वारा नगरवासियों को अपशब्द कहने का आरोप लगाया है। साथ ही धार्मिक मेले को लेकर भी अभद्र टिप्पणी करने से नगरवासी नाराज है। हिन्दुस्तान अखबार इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, ठेकेदार वरिस अहमद का कहना है कि कुछ लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...