उन्नाव, नवम्बर 26 -- बांगरमऊ। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक कथित आईएएस ने ब्राह्मण समाज और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचानेवाली अभद्र टिप्पणी की। मानव उत्थान सेवा समिति ने इसका विरोध जताते हुए पीएम कार्यालय व राष्ट्रपति सचिवालय को शिकायती पत्र भेजा। मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषी पाए जाने पर केस दर्ज करने की मांग की। संस्था अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा ने कहा कि किसी भी समुदाय की बहन-बेटियों पर टिप्पणी करना नैतिक दिवालियापन, संवेदनहीनता और गिरी हुई मानसिकता को दर्शाता है। आरक्षण जैसे गंभीर विषय पर उदाहरण देने के लिए केवल ब्राह्मण समाज की बेटियों को चुनना व्यक्ति की पक्षपाती और दूषित सोच का प्रमाण है। कथित अधिकारी के विरुद्ध उच्चस्तरीय विभागीय जांच तुरंत शुरू करने, महिलाओं की गरिमा भंग करने, समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने और वैमनस्यता फैलाने...