कौशाम्बी, जुलाई 30 -- घटमापुर विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों में अभद्रता की घटनाओं से दहशत है। तीन दिन के भीतर दो कर्मचारियों से मारपीट की जा चुकी है। आरोप है कि शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित कर्मियों ने मंगलवार को एसपी को प्रार्थनापत्र देकर गुहार लगाई है। पइंसा इलाके के घटमापुर विद्युत उपकेंद्र पर संविदा में तैनात लाइनमैन इकरार अहमद ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 21 जुलाई की रात करीब नौ बजे नारा गांव के एक दर्जन लोग आए और गाली-गलौज करने लगे। कम आपूर्ति देने का आरोप लगाते हुए पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे साथी कर्मचारियों से भी अभद्रता की थी। इसके बाद 23 जुलाई की रात इसी गांव के लोगों ने उपकेंद्र के परिचालक शालिक राम को भी पीटा। परिचालक ने बताया कि फाल्ट के कारण आपूर्ति बंद किए जाने के कारण उसकी पि...