बलरामपुर, नवम्बर 16 -- बलरामपुर। तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कौआपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जय सिंह को हटा दिया गया है। एएनएम की ओर से अभद्रता करने की शिकायत की गई थी। इस मामले पर सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी ने कड़ा लिया है। सीएमओ ने बताया कि एसीएमओ डॉ एके शुक्ला के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। यह टीम दोनों पक्षों से अलग-अलग जानकारी लेगी। तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हालाकि सीएमओ ने कहा कि डिलीवरी कराने में लापरवाही बरतने पर प्रभारी ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसी मामले को लेकर एएनएम की ओर से शिकायती पत्र सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...