रामपुर, जून 23 -- स्वार। मसवासी नगर पंचायत संविदा सफाईकर्मी के साथ अभद्रता एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज न करने से नाराज उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने रविवार को कोतवाली का घेराव कर पुलिस के खिलाफ दूसरे दिन भी जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। रविवार को उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव दीप सिंह राही के नेतृत्व में सफाई कर्मी कोतवाली पहुंचे। कोतवाली का घेराव कर सफाई कर्मियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर कोतवाली के अंदर दरी बिछा कर धरना शुरू कर दिया। बताया कि शुक्रवार को नगर निवासी एक व्यक्ति नगर पंचायत कार्यालय आया और राजीव शर्मा से नाजायज काम कराने का दबाव बनाने लगा। गलत कार्य करने से मना करने पर आरोपी द्वारा राजीव शर्मा से गाली-गालौज कर मारप...