मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर पालिका परिषद के घंटाघर स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर शुक्रवार को सभासद और सभासद पतियों के लिपिक संजय कुशवाहा, महेंद्र सिंह एवं सफाई नायक उमेश सहित अन्य कर्मचारियों से अभद्रता कररने के विरोध में शनिवार को सभी पालिका के कर्मचारियों ने एकजुट होकर एफआईआर करने की मांग की। साथ ही कर्मचारियों ने चेताया कि आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होने पर सभी पालिका कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर जाने कोा बाध्य होंगे।आरोप है कि सभासद अमित मिश्रा,सभासद पति कमलेश मौर्या, शरद कुमार ने कर्मचारियों से अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कार्यालय में समानों को इधर-उधर फेंका दिया। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग में मौजूद कर्मचारियों एवं सफाई नायक उमेश कुमार के साथ अभद्रता करते हुए धक्का देकर कार्यालय से बाहर कर दिया गया। वहीं आरोप ...