शामली, फरवरी 23 -- अभद्रता और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के विरोध में पालिका चेयरमैन के खिलाफ सफाईकर्मी भड़क गए। उन्होंने हड़ताल की और चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगाए। कर्मचारियों ने पालिका में धरना भी दिया। साथ ही, चेयरमैन के माफी नहीं मांगने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी गई है। शुक्रवार को नगरपालिका के कर्मचारियों ने हंगामा किया था। उन्होंने कोतवाली में पहुंचकर चेयरमैन के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप था कि चेयरमैन ने अपने आवास पर बुलाकर सफाईकर्मी और उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार पाहिवाल के साथ अभद्रता की। उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर भाग जाने को कहा गया। उन्होंने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी थी। शनिवार को कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी, जिसके चलते तमाम मोहल्लों और बाजारों में गंदग...