लखनऊ, जून 27 -- गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में युवती ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और अभद्रता करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पटेलनगर निवासी युवती के मुताबिक मंगलवार रात वह घर के बाहर खड़ी थी। आरोप है कि तभी नीरज, गोविंद और सूरज आकर अभद्रता करने लगे। विरोध पर युवती की पिटाई कर बाल पकड़ कर घसीटा। शोर मचाने पर पड़ोसियों को मदद के लिए आते देख आरोपित भाग गए। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...