देहरादून, दिसम्बर 16 -- ऋषिकेश। तहसील में बीते सोमवार को जनसुनवाई के दौरान ऊर्जा निगम के पूर्व अधिशासी अभियंता व यूकेडी नेता महेंद्र सिंह के साथ अभद्रता के मामले को लेकर कार्यकर्ता मंगलवार को ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पार्षद के पति समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दी। मामले में जाति सूचक शब्दों का उपयोग करने का भी आरोप लगाया है। कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...