गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादनगर। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कुंडली की ओर जाने वाले मार्ग पर सोमवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने हंगामा। उन्होंने कर्मियों पर अभद्रता का आरोप करीब दो घंटे तक टोल फ्री कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसानों को शांत कराया। भाकियू के प्रदेश महासचिव टीनू चौधरी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं के साथ किसान कुंडली की ओर जाने वाले मार्ग पर धरना देकर बैठ गए और टोल फ्री करा दिया। टीनू चौधरी ने कहा कि टोल पर तैनात महिला कर्मी भाकियू कार्यकर्ताओं से अभद्रता करती हैं। इसके अलावा वह कार्ड को नहीं मानती हैं। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। सोमवार सुबह करीब 11 से दोपहर एक बजे तक किसानों पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हंगामा...