प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 2 -- कुंडा, संवाददाता। हथिगवां थाना क्षेत्र के पुरनेमऊ गांव निवासी शिव प्रसाद पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। उसका भाई राजकुमार पटेल दीनानाथ जायसवाल का खेत अधिया पर लिए है जिसमें सनई बोई है। 30 अप्रैल की रात करीब 9.30 बजे भाई राजकुमार और भाभी गुड़िया देवी अपने बच्चों के साथ खेत की रखवाली करने गई थी। गुड़ियादेवी किसी काम से नहर की ओर गई तो वहां कुछलोग बैठे शराब पी रहे थे जो भाभी को देखते ही गालियां देने लगे। भाई ने विरोध किया तो उसे पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की जानकारी पर लोग घायल भाई को थाने ले गए। पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा। आरोपित सीताराम पटेल, शिवा सरोज, शाहिल पटेल निवासी बरगद का पुरवा पुरनेमऊ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...