मिर्जापुर, जुलाई 25 -- मिर्जापुर,संवाददाता। अधिवक्ता संग अभद्रता करने पर लालगंज ग्राम न्यायालय के पैरोकार श्रवण कुमार की शिकायत पीड़ित अधिवक्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से की है। एसपी को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित अधिवक्ता अमरनाथ ने आरोप लगाया है कि ग्राम न्यायालय के आदेश का अनुपालन न करने पर संबंधित मुकदमे की फाइल को न्यायालय के समक्ष पेश कर आदेश का अनुपालन कराने की अपील की। जिसपर न्यायालय ने पैरोकार को फटकार लगाई। जिससे झल्लाये पैरोकार ने विवाद करते हुए न्यायालय परिसर में खड़ी उनकी बाइक का यातायात प्रर्वतन केंद्र से चालान करवा दिया। अधिवक्ता ने एसएसपी से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...