अयोध्या, अक्टूबर 25 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल के सीएमएस कक्ष में अधीक्षक से अभद्रता करने के आरोपी ब्लड बैंक प्रभारी पर कार्रवाई के लिए एसआईसी ने डीजी हेल्थ व एडी हेल्थ को पत्र भेजा था। लेकिन इस पत्र को भेजे हुए छह दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। मामले में अभी तक एसआईसी की तरफ से ब्लड बैंक प्रभारी से स्पष्टीकरण तक नहीं मांगा गया। इसकी शिकायत अधीक्षक ने मौके पर मौजूद एसआईसी से किया था। इससे पहले भी ड्यूटी लगाने व अन्य प्रकरणों को लेकर ब्लड बैंक प्रभारी डा. फुजैल अंसारी पर अधिकारियों से उलझने के आरोप लगते रहे है। 18 अक्टूबर को ब्लड बैंक प्रभारी डा. फुजैल अंसारी ने सीएमएस कक्ष में मौजूद अधीक्षक डा. अजय चौधरी से जांच में इस्तेमाल होने वाली किट लाने के लिए वाहन मांगा। अधीक्षक ने किट की संख्या कम होने के कारण उसे मोटरस...