मेरठ, दिसम्बर 14 -- एसएसपी ने शनिवार को अलग-अलग मामलों में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिसकर्मियों पर अभद्रता और लंबे समय से गैरहाजिर होने के कारण निलंबित की कार्रवाई की गई। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। परतापुर थाने से हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र पर अभद्रता, कांस्टेबल राजिक अली, यशपाल सिंह पर लंबे समय से गैर हाजिर होने का रिपोर्ट दी गई थी। शनिवार को सीओ की रिपोर्ट पर तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेड कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...