लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- शुक्रवार को नगर पालिका के एक सभासद के प्रतिनिधि पर मारपीट का आरोप लगाकर सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए कर्मचारियों ने पहले नगर पालिका में धरना प्रदर्शन किया। सुनवाई न होने पर वे भीड़ की शक्ल में कोतवाली पहुंचे और घेराव किया। इसके बाद आक्रोशित कर्मचारियों को पुलिस ने समझाबुझा कर शांत कराया। देर शाम सदर कोतवाली में सफाई कर्मचारी की तहरीर पर सभासद प्रतिनिधि व सपा नेता संदीप वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। शुक्रवार दोपहर नगर पालिका में एकत्र हुए सफाई कर्मचारियों का कहना था कि शुक्रवार सुबह हरिजन बस्ती गोटैय्याबाग निवासी दिनेश वाल्मीकि कूड़ा उठाने के लिए मोहल्ला बल्देवनगर जा रहा था। इसी दौरान मोहल्ला ईदगाह के सभासद के प्रतिनिधि संदीप वर्मा ने किसी बात को लेकर उसके साथ अभद्रता की। इसके बाद मारपीट की।...