नई दिल्ली, मई 27 -- अब तक X (पहले Twitter) को यूजर्स एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर यूज करते रहे हैं, लेकिन Elon Musk की कोशिश के चलते यह प्लेटफॉर्म अब एक 'Everything App' बन रहा है। Musk ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि उनकी नई डिजिटल पेमेंट सर्विस 'X Money' जल्द ही सीमित बीटा एक्सेस के साथ लॉन्च की जाएगी। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।क्या है X Money? X Money एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करेगा, जिसमें यूजर्स अपने बैंक अकाउंट्स को लिंक कर सकेंगे। इस सर्विस के जरिए यूजर्स बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के सीधे X ऐप के अंदर ही पैसे भेजने, रिसीव करने और फंड्स मैनेज करने जैसे काम कर सकेंगे। Elon Musk ने यह जानकारी @teslaownerssv के एक ट्वीट के जवाब में दी, जिससे यह साफ हो गया कि यह सर्विस जल्द ही पब्लिक टेस्टिंग के लिए तैयार हो रह...