नई दिल्ली, जनवरी 19 -- WhatsApp जिसे दुनिया भर में बिलियन्स लोग रोज मैसेजिंग और कॉलिंग के लिए उपयोग करते हैं, अपने Web वर्जन को अब और भी पावरफुल बनाने की तैयारी कर रहा है। लंबे समय से मोबाइल एप और डेस्कटॉप ऐप पर उपलब्ध ग्रुप वॉइस और वीडियो कॉल फीचर को अब WhatsApp Web पर भी आने की संभावना है। यह अपडेट उन यूजर्स के लिए खासतौर पर उपयोगी होगा जो कभी-कभी लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करते समय फोन के बजाय सीधे ब्राउजर से कॉल करना चाहते हैं। अभी WhatsApp Web से सिर्फ टेक्स्ट चैट, स्टेटस और नोटिफिकेशन मैनेज करने का विकल्प मिलता है, जबकि कॉलिंग की सुविधा मुख्य रूप से मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप ऐप पर सीमित है। रिपोर्टों के अनुसार Meta अब इस अनुभव को ब्राउजर प्लेटफ़ॉर्म तक विस्तारित करने की दिशा में काम कर रहा है, ताकि यूजर अपनी बातचीत को बेहतर, ज्यादा लचीले...