नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- डिजिटल दुनिया में स्कैमर-साइबर अपराधियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, और WhatsApp जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले लाखों यूज़र इस खतरे की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में मेटा ने एक बड़ा कदम उठाया है अब इन ऐप्स में नए सुरक्षा अलर्ट व स्कैम-डिटेक्शन फीचर्स रोल-आउट हुए हैं, जो जब संभव हो तो यूजर को पहले ही चेतावनी देंगे। उदाहरण के लिए, WhatsApp में अब तभी स्क्रीन-शेयरिंग की अनुमति मिलेगी जब आप भरोसेमंद व्यक्ति के साथ हों। जब आप अनजान व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयर करने जाएंगे, तो एक चेतावनी पॉप-अप दिखाई देगा। WhatsApp में स्क्रीन-शेयर चेतावनी जब यूजर अनजान व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयर करने का प्रयास करेगा, तो WhatsApp एक चेतावनी पॉप-अप देगा। इस चेतावनी में लिखा होगा कि "आप अपनी स्क्र...