नई दिल्ली, जून 8 -- अमेरिका का 12 देशों पर लगाया गया ट्रैवल बैन सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार रात 12 बजकर 1 मिनट से लागू हो जाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'विदेशी आतंकियों' से सुरक्षा का हवाला देते हुए यह प्रतिबंध लागू करने का ऐलान किया था। ट्रंप के इस फैसले में अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो, गुएना, इरिट्री, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन को शामिल किया गया है। इसके अलावा बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला पर भी आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि कुछ देशों के लोग वीजा नियमों का उल्लंघन धड़ल्ले से करते हैं। वे शॉर्ट टर्म वीजा पर आने के बाद भी यहां से जाने को तैयार नहीं होते। इसके अलावा इन देशों के नागरिक कानून का उल्लंघन करने और आपराधिक कृत्यों में भी आगे रहते हैं।...