वॉशिंगटन, जून 6 -- दर्जन भर मुस्लिम मुल्कों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब दुनिया के एकमात्र हिन्दू राष्ट्र यानी नेपाल के लोगों को करारा झटका दिया है। ट्रंप प्रशासन ने 2015 के भूकंप के बाद हजारों नेपाली नागरिकों को दिए गए निर्वासन संरक्षण को रद्द करने का फैसला किया है। इस वजह से अमेरिका में रह रहे हजारों नेपाली नागरिक अचानक ट्रंप सरकार के निशाने पर आ गए हैं। एक संक्षिप्त बयान में, यूनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने कहा है कि अमेरिका में अस्थायी तौर पर संरक्षित दर्जे (TPS) के तहत रह रहे नेपाली नागरिकों को खुद-ब खुद अमेरिका छोड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। बता दें कि नेपाल पर ट्रंप प्रशासन का यह ताजा फैसला और हमला है। इससे पहले जनवरी में हैती और अफगानिस्तान जैसे अन्य देशों की सं...