नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने की दिशा में Amazon Pay ने एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। कंपनी ने भारत में UPI Biometric Authentication फीचर लॉन्च किया है, जिसके बाद अब यूज़र्स को UPI पेमेंट करने के लिए PIN याद रखने या डालने की जरूरत नहीं होगी। अब आप सिर्फ फिंगरप्रिंट या फेस स्कैन के जरिये पेमेंट को अप्रूव कर सकते हैं। यह नया फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो बार-बार PIN भूल जाते हैं या जल्दी पेमेंट करना चाहते हैं। Amazon Pay भारत की उन पहली कंपनियों में शामिल हो गया है जिसने यह सुविधा शुरू की है। कंपनी के मुताबिक, इस फीचर के तहत 5,000 रुपए तक के UPI ट्रांजैक्शन बिना PIN के किए जा सकते हैं। शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि यूजर्स को यह सुविधा काफी पसंद आ रही है और 90% से ज्यादा यूजर्स eligible ट्रांजैक्श...