नई दिल्ली, जुलाई 18 -- अप्रिलिया ने अपनी नई SR 125 स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले हाल में ही कंपनी ने अप्रिलिया SR 175 को लॉन्च किया है। बता दें कि नई अप्रिलिया SR 125 में कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं जो पहले सिर्फ फ्लैगशिप मॉडल में ही थे। कंपनी ने भारतीय मार्केट में नई अप्रिलिया SR 125 को 1.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस स्कूटर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।अब स्कूटर में मिलेगा TFT डिस्प्ले स्कूटर में सबसे बड़ा बदलाव है TFT डिस्प्ले का आना है जो अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। यही स्क्रीन आपको पहले RS 457 और Tuono 457 जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स में मिलती थी। वहीं, स्कूटर अब चार शानदार कलर ऑप्शन काला-लाल, सफेद-लाल, लाल-काला और सिल्वर में उपलब्ध है। जबकि इसक...