नई दिल्ली, फरवरी 18 -- रिलायंस जियो ने बीते दिनों JioHotstar लॉन्च के साथ OTT मार्केट में अपनी दावेदारी पेश की है और अब कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम लेकर आई है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को JioTele OS नाम से लॉन्च किया गया है। इसके साथ कंपनी की कोशिश स्मार्ट टीवी मार्केट और डिजिटल एंटरटेनमेंट के तेजी से बढ़ते स्पेस को सपोर्ट और स्ट्रीमलाइन करने की है। कंपनी ने कहा है कि JioTele OS के साथ यूजर्स को प्रीमियम यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा और इसे कनेक्टेड टीवी के लैंडस्केप में बड़ा बदलाव लाने के लिए डिजाइन किया गया है। डिजिटल कनेक्टिविटी के मामले में पहले ही जियो बड़ा नाम बन चुका है और अब कंपनी एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए स्मार्ट टीवी तक भी पहुंच रही है। संभव है कि कंपनी यूजर्स को अपने नंबर की मदद से लॉगिन और फिर फोन...